बबलू यादव की गिरफ्तारी को लगे एसटीएफ

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अपर पुलिस महानिदेषक कानून-व्यवस्था को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सूबे के देवरिया जिले में बीते दिनों हुए चर्चित दीपक अपहरण काण्ड के फरार चल रहे मुख्य आरोपी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेष यादव उर्फ बबलू यादव की गिरफ्तारी के स्पेषल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को लगाया जाये।

विदित हो कि देवरिया में हुए दीपक अपहरण काण्ड में स्थानीय पुलिस ने खुलासा किया था कि जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव उर्फ बबलू यादव की अगुवाई में उसके साथियों ने दीपक का अपहरण कर उसे 45 दिनों तक रखा और उसे प्रताड़ित कर उसकी करोड़ों की जमीन का बैनामा करा लिया था। इस मामले में पुलिस ने बबलू यादव के साथियों एवं जमीन की रजिस्ट्री कराने में शामिल रहे सरकारी कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन राम प्रवेश यादव अब भी फरार है। जिसके बाद देवरिया पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। भाजपा प्रवक्ता ने अपने पत्र में अनुरोध किया है कि स्थानीय पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद मुख्य आरोपी बबलू यादव पकड़ा नहीं जा सका है। ऐसे में उसकी तलाश में एसटीएफ को लगाया जाये।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube