Airtel ने भारत में Airtel Xstream लॉन्च किया

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने भारत में Airtel Xstream लॉन्च किया है. Airtel Xstream एक एंटरटेनमेंट सर्विस है. कंपनी के मुताबिक इस सर्विस के तहत कस्टमर्स 10 हजार से ज्यादा फिल्में, टीवी शोज और 350 से भी ज्यादा लाइव चैनल्स देख सकते हैं.

Airtel Xstream Stick और Airtel Xstream Box के साथ कंपनी साफ तौर पर Reliance Jio के साथ टक्कर लेने की तैयारी में है. इसके अलावा इस सर्विस से Amazon Fire TV को भी टक्कर मिलेगी.

Airtel Xstream के तहत कस्टमर्स Netflix और Amazon Prime Videos भी देख सकते हैं. यानी एयरटेल के इस प्लेटफॉर्म पर Netflix और Amazon Prime भी होंगे. हालांकि इनके लिए सब्सक्रिप्शन स्टैंडर्ड ही होगी.  एयरटेल की इस सर्विस के तहत कस्टमर्स टीवी, कंप्यूटर और स्मार्टफोन में कंटेंट देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube