Airtel यूजर को दे रहा मुफ्त 5GB डेटा, जानिए कैसे उठाएं फायदा

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने एक नया ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर को 5GB मुफ्त डेटा दिया जा रहा है। इस ऑफर को न्यू 4G सिम या 4G अपग्रेड डेटा कूपन ऑफर (New 4G SIM or 4G Upgrade Free Data Coupons) के नाम से शुरू किया गया है। इस ऑफर का फायदा उन प्रीपेड यूजर को मिलेगा, जिन्होंने Airtel का नया 4G लिया है या फिर अपनी डिवाइस को 4G में अपग्रेड किया है।

किसे मिलेगा 5G डेटा का फायदा 

Airtel के मुफ्त 5GB डेटा का लुत्फ उठाने के लिए यूजर को Airtel Thanks एप पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको 1GB डेटा के 5 कूपन मिलेंगे। हालांकि इस ऑफर का फायदा पहली बार Airtel Thanks App पर रजिस्टर करने वाले यूजर को मिलेगा। Airtel के नए ऑफर का फायदा Airtel Thanks App के लेटेस्ट वर्जन पर ही मिलेगा। इसके लिए यूजर को Google Play Store से Airtel Thanks App का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। साथ ही नया मोबाइल नंबर एक्टिव होने के 30 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद यूजर को अगले 72 घंटों में 1GB के 5 कूपन मिलेंगे। यूजर एक मोबाइल नंबर से केवल एक बार ही 5GB मुफ्त डेटा का फायदा उठा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube