Amarnath Yatra: अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. बर्फ का शिवलिंग इस बार सात फीट ऊंचा है. देशभर से लोग बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए अमरनाथ की यात्रा पर आते हैं. तीन जुलाई से यात्रा शुरू होगी, जो करीब 38 दिन चलेगी और नौ अगस्त यानी रक्षाबंधन के अवसर पर पूरी हो जाएगी.
यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके लिए जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया चल रही है. 13 से 70 साल की उम्र तक के भारतीय नागरिक अमरनाथ यात्रा पर जा सकते हैं. खास बात है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का असर अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर नहीं दिख रहा है. पिछले साल की तुलना में अब तक 20 प्रतिशत से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
15 अप्रैल से अब तक लगभग 3.50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाया है. बता दें, रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में हो रहे हैं. श्राइन बोर्ड ने ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन का भी ऑप्शन दिया है.
यात्रा को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है
श्राइन बोर्ड का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार जम्मू, नुनवान, श्रीनगर, पहलगाम, पंथा चौक और बालटाल में लोगों के रुकने की सुविधा और अधिक सुव्यस्थित और सुरक्षित किया जा रहा है. पूरी यात्रा को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है. बता दें, पहलगाम हमले के बाद से अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब टट्टूवाले और स्थानीय सेवादारों की आईडी की जांच की जा रही है.
इस साल सबसे ज्यादा भक्तों ने किए थे बाबा बर्फानी के दर्शन
साल 2024 में 52 दिनों तक अमरनाथ यात्रा चली थी. 2023 में 62 दिन, 2022 में 43 दिन, 2019 में 46 दिनों तक यात्रा चली थी. यात्रा 2020-21 में कोराना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी. साल 2024 में 52 दिनों तक अमरनाथ यात्रा चली थी, जिसमें पांच लाख से अधिक लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे. 2023 में 4.5 लाख तो कोराना के कारण 2022 में महज तीन लाख लोग ही दर्शन करने आए थे. अमरनाथ यात्रा पर साल 2012 में सबसे ज्यादा 6.35 लाख श्रद्धालु आए थे.