Bihar के नौ जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार, बनी रहेगी लू की स्थिति

अप्रैल बिहार में बृहस्पतिवार को राज्य के नौ जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बक्सर जिले में सबसे अधिक तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया,वहीं शेखपुरा में 42.1 डिग्री, औरंगाबाद में 41.5 डिग्री, बांका में 41 डिग्री, खगड़िया में 40.8 डिग्री, गोपालगंज में 40.6 डिग्री, भोजपुर और सीवान में 40.4 डिग्री और नवादा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के अनुसार, कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, जिसमें रोहतास जिले का डेहरी (40 डिग्री सेल्सियस), जमुई (39.8 डिग्री), गया (39.6 डिग्री), मोतिहारी (39.5 डिग्री), मधुबनी (39.3 डिग्री), वाल्मिकीनगर (39 डिग्री), भागलपुर (38.8 डिग्री), बेगुसराय (38.6 डिग्री) और सीतामढ़ी (38.2 डिग्री) शामिल हैं। आईएमडी अधिकारियों ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube