BSNL ने अभिनंदन प्री-पेड प्लान को अपडेट किया

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने अभिनंदन प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है। अपडेट के बाद BSNL के अभिनंदन प्लान में अब पहले के मुकाबले अधिक डाटा मिल रहा है। बता दें कि BSNL का अभिनंदन प्लान पिछले महीने लॉन्च हुआ था। BSNL के इस प्लान की कीमत 151 रुपये है। इस प्लान की कीमत 151 रुपये है और इस प्लान में पहले रोज 1 जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है। डाटा के अलावा इस प्लान में रोज 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube