GST Reforms के ऐलान से ऑटोमोबाइल शेयरों ने भरी उड़ान

सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार तेजी दिख रही है, जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर को जबरदस्त फायदा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से वस्तु एवं सेवा कर (GST Reforms) में बड़े सुधार का ऐलान किया, जिससे ऑटोमोबाइल कंपनियों को काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी का नतीजा है कि आज ऑटोमोबाइल शेयरों (Auto Stocks) में जबरदस्त खरीदारी हो रही है।

ऑटो इंडेक्स में जोरदार उछाल
BSE Auto इंडेक्स में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। करीब सवा 11 बजे ये 2497.68 पॉइंट्स या 4.63 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 56,435.21 पर है। एक्सपर्ट्स के अनुसार नए जीएसटी रिफॉर्स का मकसद चार स्लैब वाले टैक्स स्ट्रक्चर को दो स्लैब (5% और 18%) तक सीमित करना है। इसके साथ ही उच्चतम जीएसटी रेट 28% को 12% रेट के साथ खत्म करना है।

इस सुधार से ऑटोमोबाइल और सीमेंट जैसे क्षेत्रों को काफी फायदा हो सकता है, जिन पर वर्तमान में सबसे ज्यादा जीएसटी लगता है। नए रिफॉर्म से सीमेंट सेक्टर के अलावा ऑटो सेक्टर के लिए जीएसटी रेट कम होगी। इसीलिए ऑटोमोबाइल शेयर चढ़े हुए हैं।

कौन-से शेयरों में सबसे अधिक तेजी
हुंडई : 9 फीसदी
मारुति सुजुकी : 8.29 फीसदी
अशोक लेलैंड : 7.38 फीसदी
टीवीएस मोटर : 7.29 फीसदी
हीरो मोटोकॉर्प : 6.5 फीसदी
यूनो मिंडा : 6.3 फीसदी

ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा बूस्टर
माना जा रहा है कि जीएसटी रिफॉर्म के तहत ऑटो सेक्टर को मिलने वाला संभावित फायदा एक बड़ा बूस्टर है। ऑटो इंडस्ट्री, खासकर मारुति जैसी ओईएम कंपनियों, को सबसे ज्यादा टैक्स भरना पड़ता है। इसलिए, मारुति और यहाँ तक कि हुंडई मोटर्स जैसे शेयरों में आज बाज़ार में तेज़ी है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube