IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में मैच नंबर-56 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. वानखेड़े में खेले गए मुकाबले को गुजरात अपने नाम करने में कामयाब रही. यह मैच वर्षा से बाधित रहा. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखने लायक रही. चोट के बाद वापसी कर रहे 31 वर्षीय बॉलर अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने गुजरात के दो बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया.
बुमराह की घातक गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने से पहले इंजरी से रिकवर कर रहे थे. उन्होंने लोअर बैक इंजरी के चलते टूर्नामेंट के शुरुआत कई मुकाबले नहीं खेले थे. चोट से वापसी कर रहे ये तेज गेंदबाज पिछले कुछ मुकाबलों के दौरान लय में नहीं नजर आए. हालांकि गुजरात टाइंटस के विरुद्ध बीते दिन उनका वही कातिलाना अंदाज देखने को मिला. बुमराह ने 4 ओवर में महज 19 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया.
उन्होंने पहले शुभमन गिल और फिर शाहरुख खान को दो खतरनाक गेंदों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. मुंबई के बॉलर की इकोनॉमी इस दौरान केवल 4.75 की रही. गुजरात के बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे.
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसकी आठ पारियों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 16.46 का रहा है. बुमराह की इकोनॉमी इस सीजन बेहद लाजवाब रही है. राइट आर्म पेसर ने केवल 6.68 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. भले ही वह ज्यादा विकेट नहीं ले सके हैं, मगर उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है.
इस दिन खेलेंगे अगला मैच
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. रविवार 11 मई को इस मैच का आयोजन होगा. पंजाब का घरेलू मैदान धर्मशाला इसकी मेजबानी करेगा. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम एक जीत की दरकार है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ एक बार फिर MI को जसप्रीत बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.