IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने फिर दोहराई वही पुरानी गलती, BCCI ने सुनाई सजा, क्या फिर लगेगा बैन?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बीते दिन एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला. जहां वानखेड़े में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हुई. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम को इस मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. साथ ही MI कैप्टन हार्दिक के लिए एक और बुरी खबर आई. मैच के बाद बीसीसीआई ने उनपर जुर्माना लगाया. आईपीएल 2025 में उन्होंने दूसरी बार एक ही गलती की है.

हार्दिक पांड्या पर लगा जुर्माना

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस को पराजय का मुंह देखना पड़ा. साथ ही मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई की गाज गिरी. मैच के बाद उनपर 24 फिसदी मैच फीस का जुर्माना लगा. इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी 6-6 लाख दंड स्वरूप पड़े. दरअसल हार्दिक और उनकी पूरी टीम स्लो ओवर रेट के तहत नपे गए. गुजरात की पारी के समय उन्होंने निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं डाले.

इस सीजन दूसरी बार की ये गलती

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में दूसरी बार एक ही गलती को दोहराते हुए नजर आए. इससे पूर्व मुंबई इंडियंस के कैप्टन पहले भी एक मैच में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन में दोषी पाए गए थे. इस साल बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के तहत लगने वाले बैन संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है. पिछले सीजन में तीन बार ये गलती करने पर कप्तान के ऊपर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाता था.

जिसके चलते हार्दिक ने इस सीजन का पहला मैच मिस किया था. हालांकि अब बैन का प्रावधान नहीं है. नए नियमों के मुताबिक स्लो ओवर रेट के तहत दोषी पाए जाने वाले कप्तान पर जुर्माना लगेगा. और उन्हें डिमेरिट प्वाइंट भी मिलेगा. पिछले नियमों के अनुसार अगर पांड्या तीसरी बार ये गलती करते, तो उनपर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता था.

मुंबई इंडियंस को मिली शिकस्त

मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों 3 विकेटों से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया. वर्षा से बाधित इस मैच में GT को 19 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Related Articles

Back to top button