IPL 2025: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर किसे मिलने वाली है मदद? जहां खेला जाएगा RR vs MI मैच

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान के लिए इस मैच को जीतना काफी अहम होगा, वरना वो प्लेऑफ की रेस से पिछड़ जाएगी. वहीं, फॉर्म में लौटी मुंबई इंडियंस को हराना मेजबानों के लिए आसान नहीं होने वाला है. तो आइए इस हाईवोल्टेज मैच से पहले जानते हैं कि मैच के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिल सकती है.

जयपुर की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला है. अब यदि पिच की बात करें, तो सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. इस मैदान पर खूब रन बरसते हैं. इसी वजह से मैदान बड़ा होने के बावजूद यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है. वहीं गेंदबाजी की बात करें, तो स्पिन बॉलर कुछ हद तक कारगर रहते हैं. नई गेंद से पेस बॉलिंग में भी शुरुआत विकेट मिलने की संभावना रहती है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि मानसिंह स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली रहती है.

कैसा है सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL मैचों का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में 60 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 39 में रन चेज करने वाली टीमों को सफलता मिली है. दूसरी तरफ MI ने इस मैदान पर अब तक 8 मैच खेले हैं. उसे 6 मैचों में हार मिली है और टीम सिर्फ 2 मुकाबला जीत पाई है.

कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?

गुरुवार 1 मई को जयपुर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसलिए राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिलने वाला है. तापमान 39 से 30 तक खेला जाएगा. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिडिटी 24% रहने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube