IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, धर्मशाला की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा PBKS vs LSG मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये एक रोमांचक मैच होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं और आगे बढ़ने के लिए जीत की जरूरत है. तो आइए आपको मैच शुरू होने से पंजाब के इस सेकेंड होम स्टेडियम की पिच के मिजाज के बारे में बताते हैं.

धर्मशाला की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब किंग्स का सेकेंड होम है. इस स्टेडियम की पिच हरियाणा के भिवानी से मंगवाई गई काली मिट्‌टी से तैयार की गई है. इस मिट्‌टी में बालू की मात्रा न के बराबर होती है. इसके चलते पिचों पर गति और उछाल दोनों मिलती है. यहां आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, मगर मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद रहेगी. बल्लेबाज अगर एक बार टिक जाएं, तो यहां मिलने वाले बाउंस होने के चलते बड़ा स्कोर बना सकते हैं.

धर्मशाला के मैदान पर IPL रिकॉर्ड

धर्मशाला के मैदान पर अब तक आईपीएल में कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 और चेज करने वाली टीमों ने 5 मैच जीते हैं. PBKS ने धर्मशाला में अब तक 13 IPL मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 5 मैच में जीत मिली और 8 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा. LSG इस मैदान पर पहली बार कोई मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी.

धर्मशाला का मौसम बिगाड़ सकता है मजा

धर्मशाला में रविवार को बारिश की संभावना है, जो मैच का मजा खराब कर सकती है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक, 75% बारिश की संभावना है. तापमान 20 से 14 डिग्री तक रह सकता है. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 64% रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube