MP की शिवराज सरकार ने बस ऑपरेटरों का 121 करोड़ का टैक्स किया माफ़

मध्यप्रदेश में बसों से सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है।  सरकार और बस ऑपरेटरों के बीच टैक्स को लेकर काफी समय से चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है। ऐसे में अब कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद 25 मार्च से बंद करीब 38000 यात्री बसें दौड़ने के लिए तैयार है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक पांच महीने का करीब 121 करोड़ रुपए का वाहन टैक्स माफ करने की घोषणा कर दी है। सितंबर के टैक्स में भी 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और इसे जमा करने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

जून में दिए थे बसें चलाने आदेश, लेकिन नहीं बनी बात
एमपी सरकार ने जून में भी बसें चलाने के आदेश दिए थे, लेकिन बस ऑपरेटर से बात नहीं बन सकी थी। बस ऑपरेटर टैक्स में छूट सहित अन्य मांग कर रहे थे। इसे लेकर मध्यप्रदेश प्राइम रूट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने 7 सितंबर से आंदोलन की चेतावनी थी, लेकिन अब टैक्स माफी के बाद उसे वापस ले लिया गया है। वहीं, सरकार ने यात्री बसों के किराए को रिवाइज करने की जिम्मेदारी किराया निर्धारण समिति को सौंप कर उसे जल्द निर्णय करने के निर्देश भी दिए हैं।

बसे चलाने के संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि शनिवार से बसें शुरू हो जाएंगी। भोपाल-इंदौर के बीच चार चार्टर्ड बसें चलेंगी। हालांकि जिन रूटों पर सवारियां नहीं मिलेंगी, उन रूट पर बसों को नहीं चलाया जाएंगा।

आज जारी होगा सूत्र सेवा की बसों का शेड्यूल
बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि टैक्स माफी का मुद्दा हल होने के बाद चार्टर्ड कंपनी की 4 बसों को शनिवार से इंदौर-भोपाल के बीच आठ फेरों में शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद फेरे बढ़ाने की डिमांड आई, तो बढ़ाए जाएंगे। होशंगाबाद, बैतूल, जबलपुर व बालाघाट रूट पर 6 सितंबर से शुरू की जाने वाली सूत्र सेवा की बसों का शेड्यूल शनिवार को जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube