Nokia आज आधिकारिक तौर से Nokia 3.2 को भारत में ले आया है

 Nokia आज आधिकारिक तौर से Nokia 3.2 को भारत में ले आया है। फोन के 2GB रैम और 16GB वैरिएंट की कीमत Rs 8990 है। इसके 3GB रैम और 32GB वैरिएंट की कीमत Rs 10,790 है। फोन सभी रिटेल स्टोर्स पर मई 23 को सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Nokia 3.2 के फीचर्स: Nokia 3.2 में 6.26 इंच का कैपेसिटिव HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन स्टॉक एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है।फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, साथ ही फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Vodafone और Idea सब्सक्राइबर्स को यह फोन खरीदने पर Rs 2500 का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक Rs 50 के 50 वाउचर्स के रूप में मिलेगा। इसी के साथ HDFC कार्ड होल्डर्स को EMI से फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। जो यूजर्स Nokia 3.2 को Nokia.com वेबसाइट से खरीदेंगे, वो “LAUNCHGIFT” ऑफर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें Rs 1000 का गिफ्ट कार्ड और 6 महीने तक के लिए वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube