ODISHA 12TH RESULT : कॉमर्स-आर्ट्स के नतीजे घोषित, यहां देख सकते है छात्र

आख़िरकार काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (सीएचएसई), ओडिशा द्वारा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स (Odisha 2 Arts, Commerce Result) के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई हैं. ये परिणाम सुबह करीब 11 बजे घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे उम्मीदवार जो इन परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं. आख़िरकार काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (सीएचएसई), ओडिशा द्वारा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स (Odisha 2 Arts, Commerce Result) के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई हैं. ये परिणाम सुबह करीब 11 बजे घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे उम्मीदवार जो इन परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं.   कॉमर्स 12th और आर्ट्स 12th परीक्षा में कुल 2.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. बोर्ड ने इन परीक्षाओं का आयोजन 6 मार्च से 29 मार्च तक किया था. ये परीक्षाएं पूरे ओड़िशा में कुल 1106 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी. 41 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. ओड़िशा बोर्ड इससे पहले गत माह में साइंस 12th के नतीजे जारी कर चुका हैं.   कॉमर्स 12th और आर्ट्स 12th के परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा की मौजूदगी में जारी किए गए हैं. इससे पहले कल एक ही दिन में महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं कक्ष का परिणाम जबकि त्रिपुरा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम और पश्चिम बंगाल ने भी 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया था. परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

कॉमर्स 12th और आर्ट्स 12th परीक्षा में कुल 2.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. बोर्ड ने इन परीक्षाओं का आयोजन 6 मार्च से 29 मार्च तक किया था. ये परीक्षाएं पूरे ओड़िशा में कुल 1106 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी. 41 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. ओड़िशा बोर्ड इससे पहले गत माह में साइंस 12th के नतीजे जारी कर चुका हैं. 

कॉमर्स 12th और आर्ट्स 12th के परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा की मौजूदगी में जारी किए गए हैं. इससे पहले कल एक ही दिन में महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं कक्ष का परिणाम जबकि त्रिपुरा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम और पश्चिम बंगाल ने भी 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया था. परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube