Pahalgam Terror Attack: भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका तो गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, बोला- खराब हो जाएगी फसल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है. एक तरफ जहां युद्ध की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी का पानी रोक कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. चिनाब नदी का पानी रोकने से अब पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा है. शहबाज सरकार ने कहा है कि भारत द्वारा पानी रोकने को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान ने चिनाब नदी का पानी रोकने से फरीफ की शुरुआती फसलों को नुकसान होने की बात कही है.

चिनाब नदी का पानी रोकने पर क्या बोला पाकिस्तान?

पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण के प्रवक्ता मुहम्मद खालिद इदरीस राणा ने ब्लूमबर्ग को बताया कि भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाले सामान्य जल की मात्रा में लगभग 90 प्रतिशत की कटौती की है. उन्होंने कहा कि अगर प्रवाह में कमी जारी रही तो इस्लामाबाद को खेतों में पानी की आपूर्ति में पांचवां हिस्सा कम करना पड़ेगा. राणा ने आगे कहा कि यह अभूतपूर्व है, उन्होंने कहा कि भारत आमतौर पर बिजली उत्पादन के लिए प्रतिदिन कुछ पानी रखता है, लेकिन हर कुछ घंटों में इसे छोड़ देता है.

सलाल, बगलिहार बांध के गेट बंद

पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए भारत ने चिनाब नदी का पानी रोक दिया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने चिनाब नदी पर बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी गेट बंद कर दिए हैं. साथ ही नदी पर सलाल बांध के सभी गेट भी बंद हैं. हालांकि, समुद्री वन्यजीवों को देखते हुए सलाल और बालीघर बांधों के केवल एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा है.

बता दें कि सिंधु नदी प्रणाली में झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास, सतलुज नदियां शामिल हैं. जिनके उपयोग के अधिकार 1960 की संधि के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजित किए गए थे. पाकिस्तान सिंचाई के लिए सिंधु जल समझौते से मिलने वाले पानी पर ही निर्भर है. पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण (आईआरएसए) के सलाहकार पैनल ने सोमवार को मराला में चेनाब नदी के प्रवाह में अचानक कमी पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत के इस कदम से खरीफ की शुरुआती मौसम में पानी की कमी हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button