Poco लेकर आ रही है नया मिड रेंज स्मार्टफोन X3 Pro, जल्द होगा भारत में लाॅन्च

Poco भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन Poco X3 Pro होगा और यह भारत की सर्टिफिकेशन साइट BIS पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। कंपनी इसे Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर पर पेश कर सकती है। इसके अलावा यह फोन में कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी।

Mysmartprice की रिपोर्ट के अनुसार Poco X3 Pro स्मार्टफोन भारत की सर्टिफिकेशन साइट बीआईएस पर माॅडल नंबर M2102J20SI के साथ स्पाॅट किया गया है। फोन में ड्यूल बैंड वाई फाई कनेक्टिविटी दी जा सकती है। पिछले दिनों XDA Devloper ने Poco के अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक Poco X3 Pro का कोडनेम Vayu और Bhima दिया गया है। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। जबकि इसमें यूजर्स को 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा फोन में हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube