Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट

कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung ने Galaxy F41 को अक्टूबर में लॉन्च किया था। अब खबर है कि कंपनी F-सीरीज के नए डिवाइस Samsung Galaxy F62 को ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस अगामी स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया है, जहां से इसके कुछ फीचर का खुलासा हुआ है। यह जानकारी 91मोबाइल की रिपोर्ट से मिली है।

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-E625F के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन 6GB रैम और Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके साथ ही अगामी डिवाइस में एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा गैलेक्सी एफ 67 को सर्टिफिकेशन साइट पर सिंगल कोर में 763 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1952 प्वाइंट मिले हैं।

Samsung Galaxy F62 की संभावित कीमत 

सामने आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जाएगी और इसे दिसंबर के अंत या फिर नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सैमसंग गैलेक्सी एफ62 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy F41           

Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy F41 एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube