TCL 20 5G स्मार्टफोन के रेंडर हुए लीक, तीन कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च

टेक कंपनी TCL का नया स्मार्टफोन TCL 20 5G इन दिन अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि TCL 20 5G के रेंडर्स लीक हो गए हैं।

gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिपस्टर Evan Blass ने अगामी TCL 20 5G के रेंडर्स साझा किए हैं, जिनसे लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। रेंडर्स के अनुसार, TCL 20 5G स्मार्टफोन को अगले साल ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर की जानकारी नहीं दी गई है।

TCL 20 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो TCL 20 5G स्मार्टफोन 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। साथ ही इस फोन में Snapdragon 690 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा इस फोन को 4,500mAh की बैटरी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट बटन का सपोर्ट मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube