Tecno Camon 16 Review : किफायती कीमत में कॉम्पैक्ट फीचर वाला बेहतर कैमरा फोन

प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भारतीय मार्केट में बजट स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर एंट्री ली है। पिछले कुछ साल में Tecno ने कम कीमत में कई प्रीमियम फीचर वाले स्मार्टफोन को पेश किया है, जो अमूमन महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। कंपनी ने Tecno Camon 16 स्मार्टफोन को बनाने में भी इसी फॉर्मूले पर काम किया है। लेकिन क्या Tecno कंपनी Tecno Camon 16 स्मार्टफोन के जरिए सफलता के नए रिकार्ड बनाएगी? क्या कंपनी किफायती कीमत में एक बेहतर कैमरा फोन पेश करने में सफल रही है। इन सारे सवालों के जबाव Tecno Camon 16 स्मार्टफोन के रिव्यू मिलेंगे, तो आइए जानते हैं-

डिजाइन और डिस्प्ले 

अगर डिजाइन की बात करें, तो Tecno Camon 16 स्मार्टफोन किसी प्रीमियम स्मार्टफोन से कम नही लगेगा। फोन का फील एडं गुड काफी अच्छा है। अगर फोन के वजन को दरकिनार कर दें, तो फोन को होल्ड करने में आपको कोई ज्यादा दिक्कत नही आने वाली है। फोन को होल्ड करने पर ऐसा लगता है कि आपने कोई 30 से 35 हजार रुपये की कीमत वाला प्रीमियम फोन पकड़ा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube