Virat Kohli की एक गलती की वजह से इस हसीना को ‘भाभी कोहली’ बुला रहे लोग, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

Virat Kohli Likes Actress Photo: भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर बॉलीवुड की एक हसीना की फोटो को लाइक किया था. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था और   क्रिकेटर को सफाई देनी पड़ी थी.  उन्‍होंने अपने  बयान में कहा कि ‘लाइक’ इंस्टा के ऑटो सजेशन एल्गोरिदम के चलते हुआ है. हालांकि अब इस हसीना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. यहां तक कि उनके पोस्ट पर उन्हें कुछ लोग ‘भाभी कोहली’ तक कह रहे हैं.

कौन है ये हसीना?

ये हसीना और कोई नहीं 23 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) हैं. दरअसल, अवनीत कौर की एक फोटो को विराट कोहली ने लाइक कर दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों के साथ मीम्स का सैलाब आ गया. कुछ यूजर्स ने कहा कि ये जानबूझकर किया गया है. वहीं, विराट कोहली ने पोस्ट कर फैंस से अपील की थी कि इस मामले को तूल नहीं देते हुए यहीं खत्‍म कर दिया जाए. लेकिन यूजर्स भी कहा चुप बैठने वाले हैं. लोग अवनित कौर की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. अब हाल ही में हसीना के नए पोस्ट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

अवनीत को बुला रहे सकेंड भाभी

हाल ही में अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में अवनीत हरे रंग की खूबसूरत सी ड्रेस में दिख रही हैं. उनकी इन फोटोज पर लोग विराट को लेकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘विराट की वजह से फेमश होने वाली.’ दूसरे ने लिखा- ‘विराट की क्रश.’ तीसरे ने तो हसीना को भाभी कोहली तक कह दिया, वहीं एक ने अवनीत को सेकेंड भाभी कहा. वहीं, एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘विराट की पसंद इतनी खराब नहीं हो सकती है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube