Vivo V20 Pro 5G को मिला लेटेस्ट Android 11 का अपडेट, पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होगा फोन

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने हाल ही में Vivo V20 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए Android 11 का अपडेट जारी कर दिया है। भारतीय यूजर्स को इस अपडेट में नवंबर 2020 एंड्राइड सिक्योरिटी पैच से लेकर चैट बबल तक जैसे लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo V20 Pro 5G में Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को एंड्राइड 11 का अपडेट मिला है। इस अपडेट का बिल्ट नंबर PD2020F_EX_A_6.70.8 है और इसका साइज 3.6GB है। इस लेटेस्ट अपडेट में भारतीय यूजर्स को चैट Bubble, चैट फंक्शन और नोटिफिकेशन हिस्ट्री जैसे लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। इसके साथ ही अपडेट में नवंबर 2020 एंड्राइड सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है।

Vivo V20 Pro 5G की कीमत 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube