HTC ने भारत में Wildfire X स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. HTC ने करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने पिछले साल जून में Desire 12 और Desire 12+ को भारत में लॉन्च किया था. HTC के आधिकारिक लाइसेंसी InOne स्मार्ट टेक्नोलॉजी ने HTC Wildfire X को दो अलग-अलग वेरिएंट में भारत में पेश किया है. इस स्मार्टफोन में प्रीलोडेड ‘Mybuddy’ फीचर मिलेगा, जो यूजर्स को पर्सनल सिक्योरिटी ऑफर करेगा. HTC Wildfire X की कीमत भारत में 3GB रैम + 32GB स्टोरेज के लिए 9,999 रुपये और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 12,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की बिक्री सिंगल सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में होगी. ग्राहक इसे 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.