Zakir Khan स्टैंड-अप कॉमेडी से लेंगे 5 साल का लंबा ब्रेक? इस वजह से कॉमेडियन ने लिया फैसला

फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान हर किसी की फेवरेट माने जाते हैं। इस बीच जाकिर ने एक बड़ा एलान किया है और बताया है कि वह 4-5 साल का लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं। पूरा मामला क्या है, आइए इस लेख में जानते हैं।

आज के दौर में स्टैंड-अप कॉमेडी का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन भारत में इसकी बढ़ती लोकप्रियता का श्रेय पूरी तौर से मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले जाकिर खान को जाता है। जाकिर की स्टैंड-अप कॉमेडी के चाहने वाले काफी ज्यादा हैं और हर किसी को उनका अंदाज पसंद आता है।

मौजूदा समय में स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान का नाम स्टैंड-अप कॉमेडी स्पेशल ‘पापा यार’ टूर को लेकर चर्चा में बना हुआ है, जिसको वह देश के अलग-अलग शहरों में होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में हैदराबाद में अपने इस शो के दौरान जाकिर ने स्टैंड-अप कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने का एलान किया है, जोकि 5 साल तक चल सकता है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है।

क्योंकि 5 साल का ब्रेक लेंगे जाकिर खान
भारत के लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर जाकिर खान को जाना जाता है। सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में स्टैंड-अप कॉमेडी के टूर करके उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया है। लेकिन अब शायद आने वाले कुछ सालों में जाकिर की कॉमेडी का जलवा देखने को नहीं मिलेगा।

”मैं लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं, जो शायद 2028-29 तक या उससे आगे 2030 तक भी चल सकता है। आने वाले ये तीन, चार या फिर पांच साल का लंबा ब्रेक इसलिए होगा ताकि मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे सकूं और सेहत का ख्याल रख सकूं। इसके अलावा कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनको मुझे अभी ठीक करना भी है। ऐसे में इस वक्त जितनी भी लोग यहां मौजूद हैं, उनका मैं बहुत आभारी हूं। आपकी मौजूदगी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, जिसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

जाकिर के फैसले की सराहना
इस तरह से स्टैंड-अप कॉमेडी स्पेशल ‘पापा यार’ टूर हैदराबाद शो के दौरान जाकिर खान ने ब्रेक को लेकर बड़ी घोषणा की है। 38 वर्षीय जाकिर के इस फैसले की सराहना सोशल मीडिया पर काफी जा रही है, जो वह अपनी सेहत पर फोकस करने का फैसला कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube