अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा, वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीने में कमाए 8,038 करोड़ रुपये

तीसरी तिमाही के दमदार नतीजों के बाद वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 24 की समान अवधि के 6,089 करोड़ रुपये से 32 प्रतिशत बढ़कर 8,038 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 25 के लिए अपनी एबिटा गाइडेंस को बढ़ाकर 18,800-18,900 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि पहले 17,000- 18,000 करोड़ रुपये था।

अदाणी पोर्ट्स ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी की आय 14 प्रतिशत और एबिटा 19 प्रतिशत बढ़ा है।

एपीएसईजेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ, अश्विनी गुप्ता ने कहा कि मैं वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीने के दौरान हासिल की गई शानदार गति को साझा करने के लिए उत्साहित हूं। कंपनी के कारोबार में यह बढ़त वॉल्यू-प्राइस के मिश्रण से मार्केट शेयर में वृद्धि होने, लॉजिस्टिक्स वर्टिकल के बढ़ने और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के कारण ऑपरेशनल दक्षता का परिणाम है।

वित्त वर्ष 25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 22,590 करोड़ रुपये हो गई है। इस दौरान कंपनी की पोर्ट्स से आय 11 प्रतिशत बढ़कर 17,172 करोड़ रुपये और लॉजिस्टिक्स से आय 22 प्रतिशत बढ़कर 1,852 करोड़ रुपये हो गई है।

एपीएसईजेड का इस वित्त वर्ष के नौ महीनों में कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 332 मिलियन मैट्रिक टन हो गया है। इस दौरान कंटेनर कार्गो वॉल्यूम में 19 प्रतिशत से अधिक, लिक्विड और गैस में 8 प्रतिशत से अधिक और ड्राई एवं ड्राई बल्क कार्गो (लौह अयस्क, चूना पत्थर, खनिज, कोकिंग कोयला, आदि) में वृद्धि दर्ज की गई है।

नवंबर के महीने में मुंद्रा पोर्ट ने 396 जहाजों को संभाला और 845 जहाजों की आवाजाही हुई है। मुंद्रा पोर्ट ने महीने के दौरान एक ही खेप में रिकॉर्ड 5,405 कारों का निर्यात भी किया।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube