अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में वार्षिक”खेल और सांस्कृतिक ” महोत्सव “नजराना ए अवध” 18 -21 मार्च 2025 तक

लखनऊ: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 18 मार्च 2025 को वार्षिक “खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के प्रथम दिवस खेल महोत्सव का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, विशिष्ठ अतिथि सुश्री जरीन विका जी, अध्यक्ष प्रबंध समिति, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज,लखनऊ, प्रो. निशि पांडे, प्रबंधक/सचिव, प्रबंध समिति, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान स्वागत किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्रा परिषद की अध्यक्षा श्रेया मिश्रा की अगुवाई में एन सी सी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर अवंतिका, अंडर ऑफिसर प्रिया कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में एन सी सी कैडेट (19 यू पी गर्ल्स बटालियन) अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ,लखनऊ द्वारा परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। प्रो निशि पांडे द्वारा मुख्य अतिथि तथा उपस्थित सभी विभिन्न महाविद्यालयों के सभी प्राचार्यों, लुआक्ता अध्यक्ष प्रो. मनोज पांडेय, प्रतिभागियों तथा शिक्षिकाओं का स्वागत भाषण से स्वागत किया गया। सुश्री जरीन विका जी अध्यक्षा, प्रबंध समिति, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज द्वारा महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास तथा खेलकूद के महत्व पर संबोधन दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो.आलोक राय ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा , “शिक्षा और खेल दोनों ही जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है। आप सभी खेल को खेल की भावना से खेले। मैं आप सभी को होने वाले खेल की शुभकामनाएं देता हूं।” तत्पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो बीना राय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ,शिक्षिकाओं, प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। तत्पश्चात सभी उपस्थित सम्मानित अतिथिगणों ने गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम की औपचारिक उद्घोषणा की। तदोपरान्त सभी अतिथिगणों ने विभिन्न प्रतिभागियों से औपचारिक परिचय करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति महोदय ने बास्केट बॉल में गोल कर खेल का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय, उत्तरांचल विश्वविद्यालय,नेशनल पी जी कॉलेज, के के सी कॉलेज, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज , डी ए वी कॉलेज इत्यादि महाविद्यालयों ने विभिन्न खेलों जैसे कि शतरंज, खो खो, थ्रो बॉल,चेस,बास्केट बॉल,तायकोंडो, टेबल टेनिस आदि में प्रतिभाग किया।

उपर्युक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रो बीना राय के कुशल दिशा निर्देशन में, प्रो सुमना वार्ष्णेय ( समग्र प्रभारी, नज़राने – ए –अवध), (लेफ्टिनेंट) डॉ सरिता सिंह ( संयोजक, स्पोर्ट्स क्लब), डॉ सुरप्रीत सहाय (सदस्य), डॉ. अदिति मेहरोत्रा (सदस्य) एवं सुश्री श्रेया दयाल(सदस्य) स्पोर्ट क्लब द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube