आर्थिक मंदी, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर सदन में सरकार से सवाल करेगा विपक्ष : सांसद एनके प्रेमचंद्रन

सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने सर्वदलीय बैठक को लेकर न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सभी दलों की यह एक नियमित बैठक है। कल से बजट सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए हम औपचारिक सामान्य बैठक कर रहे हैं। बतौर विपक्ष हम सदन के समक्ष महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। खास तौर पर आर्थिक मंदी, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर सवाल करेंगे। मुझे लगता है इन सभी मुद्दों को सदन में गंभीरता से उठाया जाना चाहिए।

सदन को सही तरीके से चलाने को लेकर उन्होंने कहा, यह सरकार को तय करना है कि सदन चलना चाहिए या नहीं। क्योंकि सदन को सही तरीके से चलाने के लिए सरकार को पहल करनी होती है।

महाकुंभ हादसे को लेकर उन्होंने कहा, कल जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पूरी तरह से यूपी सरकार की विफलता है। आयोजन में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी इसमें बहुत बड़ी मदद कर रही है। लेकिन दुर्भाग्य से ये सब हुआ है, ये सुरक्षा व्यवस्था और सरकार की विफलता दर्शाता है। सरकार को लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। कल जो कुछ हुआ उसके लिए सरकार को लोगों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से सरकार की, खास तौर पर यूपी सरकार की, कुव्यवस्था का नतीजा है।

बता दें, प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 5 की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे पर दुख जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube