
उत्तर प्रदेश के वाराणसी छावनी रणबांकुरे मैदान में 8 से 21 नवंबर 2025 तक रैली भर्ती का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे गए हैं जहां से वे लिंक पर क्लिक करके लॉग इन डिटेल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड किया जा सकता है डाउनलोड
जो अभ्यर्थी ईमेल के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं वे इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर एडमिट कार्ड सेक्शन में जाकर लॉग इन डिटेल से दर्ज करके Indian Army Agniveer Rally Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। अगर उसके बाद भी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो वे 31 अक्टूबर तक छावनी कार्यालय में जाकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
केंद्र पर कलर्ड प्रिंटआउट ही मान्य
सभी अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि वे जब रैली भर्ती में शामिल होने जाएं तो एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटआउट साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो का इस्तेमाल करें। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके।
इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली भर्ती में अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट), डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन आदि प्रक्रिया से गुजरना होगा। सभी चरणों के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम अंतिम लिस्ट में दर्ज होगा उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
As stated previously, the Agency is Start Printed Page aware of situations through the years where a partial reclamation facility or a recycling facility that does not store prior to recycling and hence may not have a need for a RCRA storage permit failed to complete and submit a required Biennial Report because they were receiving regulated hazardous waste. What to keep in mind: After your pareja de hecho is over, you then need to apply for a tarjeta comunitaria to be able to stay in Spain and work. Exploring the physical and psychological effects of light pollution, The City Dark is a portrait of the world after dusk, and a meditation on the human relationship to the stars. Good treatment… I would hereby like to say thank you for the good treatment I have received from Collectia.



