इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें, महिलाओं को रक्षाबंधन पर फ्री सफर

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कई बड़े निर्णय लिए गए। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह रहा कि इंदौर में इसी महीने 50 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी। इसके अलावा केंद्र सरकार की पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत पहले चरण में 150 और इलेक्ट्रिक बसें शहर को मिलेंगी।

इन बसों के संचालन के लिए नायता मुंडला और देवास नाका पर दो इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाए जाएंगे, जिनकी फंडिंग केंद्र और राज्य सरकारें संयुक्त रूप से करेंगी। इस बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव (बोर्ड अध्यक्ष), निगमायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उज्जैन, भोपाल, खरगोन सहित 9 शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसें, एसी बसों का भी होगा संचालन
बैठक में यह भी तय हुआ कि इंदौर से उज्जैन, भोपाल, खरगोन, सेंधवा, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, धार-मांडव और महेश्वर के लिए 26 इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द शुरू होगा। इन सभी रूट्स के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और यात्रियों को इन बसों में एसी और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं, इंदौर से कोटा, मंदसौर होते हुए नीमच, जीरापुर और सोयत कला जैसे रूट्स पर भी जल्द ही एसी बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए पूर्व में पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया के आधार पर तैयारी की जा रही है। इसके अलावा, कुछ नए रूट्स पर फिर से टेंडर बुलाए जाएंगे, जिनमें इंदौर से राजकोट (सूरत होते हुए), रायपुर (नागपुर के रास्ते), जयपुर, ग्वालियर, कानपुर (झांसी होते हुए), अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे, मुंबई, अयोध्या, वाराणसी, नई दिल्ली, दमोह, बांसवाड़ा, भूसावल और शहडोल शामिल हैं।

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, डबल डेकर बसें खरीदेगा निगम
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को विशेष तोहफा देते हुए घोषणा की कि इस दिन महिलाओं को सभी शहर बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि डबल डेकर बसें निगम स्वयं खरीदेगा। दरअसल, दो बार टेंडर निकालने के बावजूद किसी भी कंपनी ने डबल डेकर बसों की खरीद में रुचि नहीं दिखाई, जिससे निगम ने इन्हें खुद खरीदने का फैसला किया है। वहीं, इंदौर और भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया गया है। इसके लिए EOI (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) मंगाने का निर्णय बैठक में लिया गया।

शहर में शुरू होंगी ई-बाइक्स, अंतिम गंतव्य तक बेहतर कनेक्टिविटी का प्रयास
सार्वजनिक परिवहन के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए शहर में ई-बाइक्स शुरू करने पर भी विचार किया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि मेट्रो, बस या अन्य सार्वजनिक साधनों से यात्रा करने के बाद लोग आसानी से अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंच सकें। ई-बाइक्स से लास्ट माइल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे लोग सार्वजनिक परिवहन को अधिक अपनाएंगे और निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी। यह कदम पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ यातायात दबाव को भी कम करेगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube