‘इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर…’, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश- विजिलेंस भी करे कार्रवाई

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि 50 फीसदी से ज्यादा बिजली चोरी वाले फीडर पर प्राथमिकता से स्मार्ट मीटर लगाएं। ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडरों पर विजिलेंस भी कार्रवाई करे।

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्ति भवन में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि 50 फीसदी से ज्यादा बिजली चोरी वाले फीडरों को चिह्नित करें। वहां प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाएं। विजिलेंस की कार्रवाई भी की जाए। पुराने संविदाकर्मियों को हटाकर नए को तैनात किया जाए।

उन्होंने निर्देशित कि त्योहारों में अंधेरा या बिजली कटौती किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगी। टीमें अपनी मर्जी से कहीं भी छापेमारी न करें। उन्होंने हिदायत दी कि जहां विद्युत चोरी अधिक है, वहां कार्रवाई अवश्य की जाए। लेकिन, कार्रवाई करते समय पारदर्शिता और जवाबदेही का पालन किया जाए। गरीब एवं छोटे उपभोक्ताओं को बिल्कुल भी परेशान न किया जाए।

मरम्मत एवं ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही ससमय की जाए
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाई लास एरिया में भी ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाएं। जहां पर 90 प्रतिशत उपभोक्ता विद्युत बिल नहीं दे रहे हैं, वहां पर भी मरम्मत एवं ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित की जाए, जिससे बिल देने वाले 10 प्रतिशत उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube