एनसीसी कैडेट अंशिका सेकेंड बेस्ट कैडेट के अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ : 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, लखनऊ की फ्लाइट कैडेड अंशिका कुमारी ने अपने अनुशासन, लगन एवं सतत् परिश्रम से ऑल इंडिया रैंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि के लिए फ्लाइट कैडेटअंशिका कुमारी को इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) कैंप में पंजाब, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ (PPHP&C) एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा द्वारा सेकेंड बेस्ट कैडेट का अवार्ड प्रदान किया गया है।

फ्लाइट कैडेट अंशिका इससे पहले बंगलुरू में आयोजित ऑल इंडिया वायु सेना कैंप (AIVSC) 2024 में भी सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube