गरीबों के लिए गरिमापूर्ण जीवन का मार्ग प्रशस्त करेगा मोदी कैबिनेट का पहला निर्णय : योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें आगामी पांच साल में देश में तीन करोड़ अतिरिक्त आवास के निर्माण को मंजूरी दी गई है। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के युगांतरकारी नेतृत्व में देश केस करोड़ों निर्धनों का ‘अपना पक्का घर’ का सपना साकार हो रहा है। उसी शृंखला में आज प्रधानमंत्री जी के तीसरे कार्यकाल के केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में ही ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत देश में तीन करोड़ अतिरिक्त आवास के निर्माण का निर्णय अभिनंदनीय है। ये आवास घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं से युक्त होंगे। सीएम योगी ने गरीबों के लिए गरिमापूर्ण जीवन का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube