डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने पहले ही मैच में धोनी को किया इम्प्रेस, पोस्ट मैच शो के दौरान कप्तान ने जमकर की तारीफ

 चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों टूर्नामेंट की सातवीं हार मिली. डेवाल्ड ब्रेविस को छोड़ अन्य सभी बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया. इस वजह से सीएसके महज 154 रन बनाकर सिमट गई. पहला मैच खेल रहे ब्रेविस ने तूफानी बल्लेबाजी की. हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपने अर्धशतक से चूक गए. पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनकी खूब प्रशंसा करते हुए दिखे.
‘बेबी एबी’ का शानदार डेब्यू

बीते 25 अप्रैल को आईपीएल 2025 में CSK और SRH की टक्कर देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई. उन्होंने अपने 3 विकेट 47 के स्कोर पर गंवा दिए.हालांकि इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने धुआंधार बल्लेबाजी की. सीएसके की ओर से पहला ही मैच खेलने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी ने 25 गेंदों का सामना करके 42 रन जड़े. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 छक्के व एक चौका लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा. बता दें कि वह ‘बेबी एबी’ के नाम से भी मशहूर हैं. उनमें एबी डिविलियर्स की झलक नजर आती है.

एमएस धोनी ने की तारीफ

“मुझे लगता है कि उन्होंने (ब्रेविस) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. हमें मध्यक्रम में कुछ ऐसा ही करने की आवश्यकता है. जहां स्पिनरों के आने पर हमें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा है. यह एक ऐसा समय है जब हम या तो कॉपी बुक शॉट खेलकर रन बनाए, यहां सही एरिया चुनकर उस जगह बड़े शॉट लगाएं.“मुझे लगता है कि यही हमारी कमी रही है और हम मिडिल ओवर्स में स्पिनरों के खिलाफ़ पूर तरह से हावी होने या रन बनाने में सक्षम नहीं रहे हैं. इस तरह के टूर्नामेंट में, अगर आपके पास एक या दो क्षेत्र हैं जहां आप खामियों को दूर कर सकते हैं तो यह अच्छा है, लेकिन अगर आपके अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है.”

रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे

डेवाल्ड ब्रेविस सीएसके में रिप्लेसमेंट के तौर पर आए. इस फ्रेंचाइजी ने चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह उन्हें साइन किया. मेगा ऑक्शन के दौरान ये साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज अनसोल्ड रहे थे. उन्हें चेन्नई की ओर से 2.2 करोड़ की फीस मिली. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube