दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार लोगों की मौत, वजह- आंधी-बारिश के चलते गिरी बिल्डिंग; CCTV वीडियो आया सामने

दिल्ली के मुस्ताफाबाद में एक बिल्डिंग गिर गई. हादसे की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई .NDRF-दिल्ली पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

दिल्ली में सुबह-सुबह चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल, प्रदेश के मुस्ताफाबाद में शनिवार तड़के एक बिल्डिंग ढह गई, जिसकी चपेट में आने से चार लोगों ने दम तोड़ दिया. अफसरों का कहना है कि एनडीआरएफ और डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. बचाव अभियान जारी है.

डिविजनल फायर ऑफिसर ने कही ये बात

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने घटना के बारे में बताया कि हमें सुबह-सुबह करीब 2.50 बजे सूचना मिली कि मुस्तफाबाद में एक मकान ढह गया है. हम मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि पूरा बिल्डिंग की ढह गई थी. लोग मलबे के अंदर फंसे हुए थे. एनडीईआरएफ, फायर विभाग लोगों को बचाने में जुटा हुआ है.

इस वजह से हुआ हादसा

बता दें, दिल्ली में शुक्रवार रात को अचानक मौमस खराब हो गया था. रात में भारी बारिश और आंधी चली थी. इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में बिल्डिंग गिरने, पोल गिरने, पेड़ गिरने की घटना सामने आई है.

पिछले हफ्ते दीवार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी

ऐसी ही एक घटना पिछले सप्ताह भी देखने को मिली थी. दरअसल, मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास धूल भरी आंधी चलने के वजह से एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी. इमारत छह मंजिला थी. एडिशनल कमिश्नर (ईस्ट) विनीत कुमार ने बताया कि शाम को करीब सात बजे पीसीआर पर हमें घटना के संबंध में कॉल मिली थी. हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि धूल भरी आंधी चलने के वजह से छह मंजिला इमारत गिर गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी. वहीं, दो लोग घायल भी हो गए थे. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube