
अयोध्या: दीपोत्सव के अगले दिन सीएम योगी सरयू अतिथि ग्रह से सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए गए। हनुमानगढ़ी में दर्शन के पश्वात उन्होंने रामलला के दर्शन किए। रामलला के दर्शन करने के बाद वह वाल्मिकी समाज के लोगों से मिलकर उनके साथ दिवाली मनाई। इसके बाद सीएम ने कंधरपुर में निषाद बस्ती में निषाद समाज के लोगों से मुलाकात की और उपहार बांटे। सीएम योगी ने यहां वाल्मिकी और निषाद समाज के लोगों को उनके कार्यों के लिए विशेष तौर पर बधाई दी।
संतों से की मुलाकात, हुआ जलपान
इसके बाद सीएम ने अयोध्या में दिगंबर अखाड़ा बड़ा भक्तमाल और मणिरामदास छावनी गए। कारसेवकपुरम में संतों के साथ मुलाकात करने के बाद जलपान किया। सीएम ने उसके बाद रामकथा पार्क पर सफाई कर्मचारी एवं नविकों के मध्य समय बिताया और मिष्ठान वितरण किया।
दीपोत्सव में रामनगरी ने लगातार नौवींं बार अपना ही कीर्तिमान तोड़ दिया। भगवान राम के अयोध्या लौटने पर राम की पैड़ी के 56 घाटों पर 29 लाख 25 हजार 051 दीये जगमगा उठे। इनमें से 26 लाख 17 हजार 215 दीयों के अनवरत प्रज्ज्वलित होने का विश्व रिकॉर्ड बना। गणना के बाद गिनीज बुक की टीम ने इस वैश्विक उपलब्धि की घोषणा की।
Spectacular flying, static displays, a Kid's Zone, souvenirs and concessions — there is no better way to spend a day with family and friends! How to get to Viterbo by public transport There are a number of ways to get from Rome to Viterbo, none of them very fast. At that time the Kingdom of Sardinia was born and Cagliari became its capital. If nonblank and identical to "NoFp", then only the nonvolatile integer registers are saved. The Great Mosque of Xi'an, whose current buildings date from the Ming Dynasty, does not replicate many of the features often associated with traditional mosques.



