पत्रकार उमेश उपाध्याय की स्मृति में ‘मीडिया विमर्श’ का अंक प्रकाशित

भोपाल: जनसंचार की चर्चित पत्रिका ‘मीडिया विमर्श’ का नया अंक वरिष्ठ पत्रकार और संपादक श्री उमेश उपाध्याय की पावन स्मृति को समर्पित है। उल्लेखनीय है कि श्री उपाध्याय का पिछले दिनों एक दुर्घटना में निधन हो गया था।
मीडिया विमर्श के इस अंक में श्री उपाध्याय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर सर्वश्री डा. सच्चिदानंद जोशी,प्रो.गोविंद सिंह,प्रो. राकेश गोस्वामी, प्रो.पी.शशिकला, अरूण आनंद,डा.दिलीप कुमार, विजय मनोहर तिवारी, लोकेंद्र सिंह, सर्जना शर्मा,उमेश चतुर्वेदी, उत्कर्ष उपाध्याय, डा.पवन कौंडल, डा.विनीत उत्पल, अभिरंजन कुमार, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी अटल, संजय सिन्हा, एम. अजहरुद्दीन मुन्ने भारती, जगदीश्वर चतुर्वेदी, जितेन्द्र मेहता, दीक्षा उपाध्याय, डा.विजयेंद्र कुमार के लेख शामिल हैं। इसके साथ ही श्री उमेश उपाध्याय से डा.लालबहादुर ओझा का एक साक्षात्कार भी इस अंक में शामिल है। अंक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के जाने-माने राजनेताओं, पत्रकारों द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उमेश जी को दी गयी भावांजलि का भी संकलन कर प्रकाशित किया गया है। श्री उपाध्याय भारत में टीवी न्यूज चैनलों के आरंभिक संपादकों में शामिल थे। वे रिलायंस कम्यूनिकेशंस के प्रेसीडेंट भी रहे।

The Froglok race was originally locked until a special server-wide quest was completed to make them playable. It's the bulkiest headset on this list, but it sounds wonderful.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube