पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 2020 के आखिर में भारत आएगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस साल भारत आने का न्योता भेजा जाएगा. इस साल के आखिर में होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मेजबानी भारत करेगा, लिहाजा सदस्य देश के राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते मोदी सरकार इमरान खान को भी इस समिट में शामिल होने के लिए न्योता भेजेगी.

दोनों देशों के बीच बातचीत बंद होने के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा, जब इमरान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी एक कार्यक्रम में साथ आ सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आम तौर पर राष्ट्राध्यक्षों के प्रमुखों की बैठक में शिरकत करते हैं, जबकि दोनों देशों की सरकारों के प्रमुखों की मीटिंग में विदेश मंत्री या किसी दूसरे कैबिनेट मंत्री को जिम्मेदारी दी जाती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की तरफ से SCO समिट में कौन आता है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube