पुलिस मुठभेड़ में सहयाेगी महिला के साथ गो तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर :  शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात जमुदानीपुर गांव के पास पुलिस टीम की गौतस्कर के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक गौतस्कर घायल हो गया जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी सहयोगी एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने 1 कुंतल 20 किलो गौ मांस के साथ एक तमंचा,दो कारतूस, एक बाइक, चाकू, गड़ासा और तराजू बांट बरामद किया है।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहगंज क्षेत्र के जमदानीपुर गांव के पास बुधवार देर रात पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक तस्कर सादाब पुत्र फरहान निवासी भरौली, थाना सबरहद गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में जानकारी देते हुए

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से अवैध मांस लेकर गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने भरौली-दीदारगंज मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद जैसे ही संदिग्ध युवक पहुंचा, उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, बाइक और करीब एक कुंतल 20 किलो मांस बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके आपराधिक इतिहास व नेटवर्क की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube