बडगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर, पांच जवान घायल

जम्मू : घाटी के बडगाम जिले के परगाम इलाके में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं। अभी भी दो-तीन आतंकियों के यहां छिपे हाेने की संभावना है, जिनकी धर-पकड़ के लिए अभियान जारी है।
शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों को खबर मिली कि बडगाम के परगाम इलाके में चार-पांच आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया। खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube