बॉलीवुड में डेब्यू के लिए सिडनी स्वीनी को मिल रहे 530 करोड़ रुपये

हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी के बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा है वो भी सबसे महंगी फिल्म में। इस फिल्म के लिए सिडनी स्वीनी को इतनी मोटी फीस मिल रही है कि जानकर वह खुद भी हैरान हो गई हैं। जानिए इस बारे में।

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) इस वक्त ग्लैमर वर्ल्ड में एक हॉट टॉपिक बन गई हैं। इसकी वजह उनकी फीस है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो गया है। ऐसी चर्चा है कि हॉलीवुड में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वालीं सिडनी अब बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं। सबसे चौंकाने वाली बात उनकी फीस है जो अब टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है।

यूफोरिया, एनीवन बट यू और द व्हाइट लोटस जैसी मूवीज में काम कर चुकीं सिडनी स्वीनी को लेकर खबर आ रही है कि वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। जितनी चर्चा उनकी बॉलीवुड डेब्यू की नहीं है, उतनी उनकी फीस को लेकर है। कहा जा रहा है कि अपनी पहली भारतीय फिल्म के लिए वह 530 करोड़ रुपये फीस ले रही हैं।

सिडनी स्वीनी को मिल रही तगड़ी सैलरी
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़े भारतीय प्रोडक्शन हाउस ने सिडनी स्वीनी को एक मेगा-बजट फिल्म के लिए अप्रोच किया है। प्रोडक्शन कंपनी ने सिडनी को 45 मिलियन पाउंड (लगभग 530 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया है। इस पैकेज में कथित तौर पर 35 मिलियन पाउंड (लगभग 415 करोड़ रुपये) की फीस के साथ 10 मिलियन पाउंड (लगभग 115 करोड़ रुपये) के स्पॉन्सरशिप एग्रीमेंट भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि निर्माता फिल्म की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता बढ़ाने के लिए उनकी ग्लोबल स्टार पावर पर निर्भर हैं।

खुद की फीस से सिडनी भी हैरान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फीस के बारे में जानकर खुद सिडनी स्वीनी भी हैरान हो गई हैं। जब उन्हें यह ऑफर मिला तो वह हैरान हो गईं क्योंकि 45 मिलियन पाउंड एक बहुत बड़ी रकम है। मगर यह उनके लिए ग्लोबल पहचान को और बढ़ाएगा। हालांकि, अभी तक उन्होंने इसे फाइनल नहीं किया है। कहा जा रहा है कि सिडनी के लिए पैसा मायने नहीं रखता है। उनके पास लाइन में अभी कई फिल्में हैं। उम्मीद की जा रही है कि सिडनी अपने क्राफ्ट को बढ़ाने के लिए शायद भारतीय प्रोजेक्ट को हां भर दे।

कब शुरू होगी शूटिंग?
बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में सिडनी एक यंग अमेरिकी स्टार के किरदार में होगी जो एक भारतीय सेलिब्रिटी से प्यार कर बैठती है। इसकी शूटिंग 2026 की शुरुआत में न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन और दुबई जैसे स्थानों पर होने की प्लानिंग है। फिलहाल, यह कौन सा प्रोजेक्ट है, इस बारे में कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है। दैनिक जागरण इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube