भारत के एशिया कप जीत पर पीएम मोदी का पोस्ट वायरल, 1.09 लाख बार किया गया रिपोस्ट

भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई संदेश वायरल हो गया है। पीएम मोदी के ट्वीट को करीब 1.09 लाख बार रिपोस्ट किया गया और 2.77 करोड़ बार देखा गया। पीएम मोदी के देर रात किए पोस्ट पर 25 हजार से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी जबकि 4.36 लाख से अधिक लोगों ने उनकी पोस्ट को लाइक किया। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

पीएम मोदी ने किया था ये पोस्ट
एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही, भारत जीता। दरअसल, पीएम के इस पोस्ट का संदर्भ मई में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सशस्त्रबलों के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से था। इसमें नौ आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया और सैकड़ों आतंकी मारे गए थे। इतना ही नहीं, पाकिस्तान को करारी शिकस्त के चलते तीन दिन के अंदर ही संघर्षविराम की गुहार लगानी पड़ गई।

सूर्यकुमार बोले, देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर
पीएम मोदी के पोस्ट पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करता है तो अच्छा लगता है। उनका पोस्ट देखकर ऐसा लगा जैसे उन्होंने स्ट्राइक ली और ताबड़तोड़ रन बना डाले। यह देखना बहुत अच्छा था और जब सर सामने से नेतृत्व कर रहे हों तो निश्चित रूप से खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे। सबसे अहम बात यह है कि पूरा देश जश्न मना रहा है। जब हम वापस भारत लौटेंगे तो अच्छा लगेगा और हमें और बेहतर प्रदर्शन करने की अधिक प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलेगा।

भारत ने नहीं उठाई विजेता ट्रॉफी
भारत की जीत के बाद उस वक्त विवाद हुआ जब भारत ने एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारतीय टीम ने ट्रॉफी नहीं उठाई और पुरस्कार समारोह वहीं खत्म कर दिया गया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि नकवी ट्रॉफी लेकर अपने होटल के कमरे में चले गए हैं और बोर्ड आईसीसी से इसकी शिकायत करेगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube