
वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को काशी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम व ‘काशी कोतवाल’ काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वे अन्नपूर्णा माता के मंदिर भी गए। उन्होंने यहां भी माथा टेका।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण की कामना की। सीएम योगी ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री यहां से काल भैरव मंदिर गए। वहां विधि विधान से पूजा-अर्चना की।
महाकुम्भ के उपरांत पहली बार उन्होंने काल भैरव व मां अन्नपूर्णा के चरणों में शीश झुकाया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री 15 फरवरी को काशी तमिल संगमम में यहां पहुंचे थे। उस दिन मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया था।
इस दौरान संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा समेत सरकार के मंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
So, sound from Oticon hearing aids is pretty damned good. Of the few species of flora due to the dryness of the land, can be observed the Calafate typical small fruit of the region Murtilla, Mata Negra, Mata Gris, Romerillo.



