रिलीज हुआ हाउसफुल 5 का शानदार टीजर, ‘किलर कॉमेडी’ के साथ लौटे अक्षय कुमार

Housefull 5 Teaser: बॉलीवुड से फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है. जी हां, सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में मेकर्स ने फैंस के लिए फिल्म का शानदार टीजर जारी कर  दिया है. इस टीजर के जरिए मेकर्स ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट से फैंस को रूबरू करवा दिया है. फिल्म में टोटल 18 स्टार्स नजर आने वाले हैं. तो आइए बिना देर किए आपको बताते हैं आखिर कैसा है हाउसफुल 5 का टीजर?

फिल्म में होने वाला है धमाल

हाउसफुल 5 के टीजर के साथ मेकर्स ने पूरी स्टारकास्ट से मिलवा दिया है, जिसमें सब अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस टीजर को बहुत पसंद किया जा रहा है. बता दें, इस बार फिल्म में कॉमेडी के साथ सस्पेंस और ग्लैमर भी भर-भरकर देखने को मिल रहा है. टीजर वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कितना धमाल होने वाला है. टीजर में पार्टी के साथ-साथ मर्डर मिस्ट्री की भी झलक दिखाई गई है. क्रूज पर खूब धमाके होंगे, क्रूज पर खूब मस्ती होगी, नाच-गाना और कॉमेडी होगी, लेकिन गड़बड़ तब होगी, जब इसी जगह पर एक मर्डर हो जाएगा.

अक्षय कुमार ने कही ये बात

आपको बता दें कि हाउसफुल 5 का टीजर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज से 5 साल पहले….. पागलपन शुरू हुआ! भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है और इस बार ये सिर्फ अराजकता और कॉमेडी नहीं है…. बल्कि एक किलर कॉमेडी है! यहां पेश है Housefull5 का टीजर! फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’

ये सितारे आएंगे नजर

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडिज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा नजर आने वाले हैं

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube