वीवो S1 को भारत में ऑफिशियली तौर पर लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 17,900 रुपये है. फोन की खास बात इसका एमोलेड पैनल है जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी यानी की 4500mAh की बैटरी के साथ आता है. हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आता है जिसकी कीमत 18,990 रुपये है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है. वीवो ने फोन को दो कलर ऑप्शन में उतारा है जिसमें स्काइलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक है. 4 जीबी रैम वेरिएंट की सेल आज से शुरू है तो वहीं बाकी वेरिएंट्स को आनेवाले समय में सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.