हरप्रीत ने पांचवें अटेंप्ट में परीक्षा पास की: सिविल सर्विस

बांग्लादेश बॉर्डर में अपनी तैनाती के दौरान इस बीएसएफ जवान ने तैयारी करके यूपीएससी के 19वीं रैंक हासिल की थी. 2019 में आए रिजल्ट ने उनके पूरे शहर को ही चौंका दिया था. आइए यहां जानें, लुधियाना के दोराहा शहर के रहने वाले वाले हरपी‍त सिंह के बारे में, किस तरह बॉर्डर में तैनाती के दौरान तैयारी करके कैसे यूपीएससी में बनाया खास मुकाम. हरप्रीत ने बताया कि उन्होंने पांचवें अटेंप्ट में ये परीक्षा पास की. किस्मत ने पहली बार में उन्हें प्रीलिम्स में पास करा दिया लेकिन, वो मेन्स में अटक गए. फिर बाकी तीन बार वो इंटरव्यू तक पहुंचकर बाहर हो गए. फिर साल 2017 में उन्होंने 454 रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने इंडियन ट्रेड सर्विस ज्वाइन की. फिर साल 2018 में उन्होंने एक बार फिर सिविल सर्विस का एग्जाम दिया जिसका रिजल्ट साल 2019 में आया इसमें वो 19वीं रैंक पा चुके थे.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube